Best 250+ बजरंग बली बालाजी महाराज शायरी | balaji shayari Status Quotes in hindi

Balaji Shayari in Hindi ( Bajrang Bali Shayari Status images)

बालाजी महाराज की शायरी स्टेट्स हिंदी भाषा में आप को नीचे दिए हुए है। आगर आप भी बालाजी जी भक्त हो तो आप को यह पोस्ट जरूर पसंद आयेगी आप को इन बालाजी को शायरी को पूरी जरूर पड़ना है। बालाजी के भक्त हो तो आप को इस पोस्ट में जो शायरी images दी गई है। वह अपने Whatsapp Status पर जरूर लगाना चाहिए इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे जिस से वह भी इस पोस्ट का लाभ उठा सके इस पोस्ट में आप को अच्छी अच्छी Bajarang Bali ki Shayari 2023 मील जायेगी

आप को इस पोस्ट में बजरंग बली शायरी स्टेट्स इमेजेस मिल जायेगी जो की आप को बहुत पसंद आने वाली ही यह पोस्ट बजरंग बली के भक्तो के लिए बनाई गई है। हम लोग जो भी बालाजी के भक्त है। हम उन की शायरी स्टेट्स हिंदी भाषा में खोजते रहते है। परन्तु हमे अच्छी शायरी images नही मिल पाती है। और हम निराश हो जाते है। आप के लिए इस पोस्ट में अच्छी अच्छी बालाजी की शायरी दी गई है जो आप के साथ साथ आपके दोस्तो को भी पसंद आने वाली है।

Hanuman Ji ki Shayari in Hindi

हम सब जानते है की बालाजी हनुमान जी को ही कहते है। यह हनुमान जी का ही एक रूप है। आप इन शायरी को हनुमान जी की शायरी के रूप में उपयोग कर सकते हो।  आप को इन शायरी को जरूर यूज और साथ ही अपने दोस्तो को भेजनी चाहिए। 



बजरंग बली की भक्ति में वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई 
दुनियाँ में प्रकाश लाया जा सकता हैं !


सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,, 
में बजरंग बली का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.🥀



हानि लाभ तो चलता रहेगा 
हौसला और बजरंग बली पे भरोसा कम मत होने देना!


लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे बजरंग बली, कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है।..!!



मोहब्बत और वो भी सची,
उससे बढ़िया,
बजरंग बली की भक्ति अच्छी।



मुश्किलें जीवन की , सारी टल जायेगी 
तू बजरंग बली की भक्ति कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी। 



ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते, 
हम तो बजरंग बली के भक्त है, हम तुम से प्यार नहीं कर सकते!!



असंख्य बार की गई प्रार्थनाएं और, एक बार सच्चे दिल से की गई बजरंग बली की भक्ति बराबर होता है!!



मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे बजरंग बली की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे बजरंग बली ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है



बड़ी बरकत है बजरंग बली तेरी भक्ति में, 
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!



जिसे मोह नहीं मायाजाल का 
वो भक्त है बजरंग बली का। 




बजरंग बली की महिमा बजरंग बली ही जाने हम भक्त तो बस भक्ति जाने।





इस मतलबी दुनियां में,
सुकून बजरंग बली की भक्ति में मिलता है।।





चल रहा हूं धूप मेंतो बजरंग बली तेरी छाया है,
शरण तेरी सच्ची बालाजी बाकी सब मोह माया है। 





कुछ लोग इश्क करते होगे। 
हम बजरंग बली की भक्ति करते है। 
वह लोग इश्क में मरते होगे। 
हम बजरंग बली की भक्ति के लिए मरते है। 



मिजाज़ ऐसा है कि हर पल बजरंग बली को ही याद करते हैं...
क्या यही वो बजरंग बली की भक्ति है जिसकी सब बात करते हैं...!!



मुझे नही पता की में बिगड़ गया या सुधर गया 
बस अब में बजरंग बली की भक्ति में लग गया



जो हर लड़की से मोहब्बत करे उसे ठरकी कहते है
जो बजरंग बली की भक्ति करे उसे भगवा धारी कहते है🚩🚩




पसंद नापसंद की तो बात तो बड़ी दूर है साहब...
बजरंग बली से मेरा तो जैसे सुकून का रिश्ता है...!!


हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
बजरंग बली की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!





मैं इस संसार में सिर्फ एक हीरो को जानता हूं
हे बजरंग बली मैं आपको अपना हीरो मानता हूं




पापियों को दिन में दिखा दे जो तारे
हे बालाजी महाराज आप हो हमारे। 



शुरुआत से समय के अंत तक...
एक बजरंग बली ही है जो साथ रहते है...!!




ऊब चुका हूं मैं इस प्यार-व्यार से
अब बजरंग बली की भक्ति में लग गया हूं। 





नींद आए तो सो जाया करो....
ना आए तो बजरंग बली की भक्ति में खो जाया करो!





नही चाहिए किसी का साथ
बस सिर पर रहे बालाजी महाराज का हाथ


जो समय की चाल है
अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को
वो अंजनी माता के लाल है। 



अगर करनी है.....
तो बजरंग बली की भक्ति कर ,
बुराई करने से कुछ नही मिलता हैं|


मैं जानता हूँ अपनें बजरंग बली को 
मुसीबत में हमेशा मेरा साथ देते है।  


नहीं चाहता 
इस मतलबी दुनिया में साथ किसी का
क्योंकी मेरे सिर पर हाथ है अब बजरंग बली का। 


बेइंतेहा दर्द से दूर, अब मुस्कुराने लगे हैं हम
क्योंकि बजरंग बली की भक्ति करने लगे है हम




दिल में सुरूर और आंखो में जुनून है 
बजरंग बली की भक्ति में रहने वालों को अलग सुकूून है 

जय बजरंग बली 🔱🔱



मन उदास हो तो एक काम किया करो, 
बजरंग बली का नाम ले लिया करो !! 



बजरंग बली की भक्ति को उस मुकाम पर पहुंचा दूँ,
आखरी सांस तक हे बजरंग बली, मैं तेरा ही नाम लू!



हमें ना चांद 🌙की चाहत है 
  ना तारों⭐ की फरमाइश 💫
  हर  जन्म मैं बजरंग बली का भक्त बनू 
  बस यही ख्वाहिश है❤🤍





तुम्हारी सबसे बड़ी शक्ति
        तुम्हारा मन है 
   इसे बजरंग बली की भक्ति में लगाओगे तो तुम अवश्य 
     सफ़लता पाओगे

जय बजरंग बली 🚩🚩🚩




जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी 
बजरंग बली का भक्त यहीं पहचान है मेरी




में तो सिर्फ बजरंग बली की भक्ति से जिन्दा हूं
पीछे मेरे सौ शिकारी,और मैं परिंदा हूं...


उनको इस जग में भला क्या गम हो
जिनका ख्याल रखने वाला स्वयं बजरंग बली हो 



आएगा मजा अब जिंदगी जीने मै
बजरंग बली होगे साथ मेरे और खुशियां होगी जिन्दगी मै


एक मेरे बजरंग बली राजी रहे दुनिया
 तो वैसे भी किसी की नही है
🌍🌍😏😏❌❌😎😎💪



हम बजरंग बली के भक्त है कमजोर 
मत समझना औकात
 याद दिला देंगे एक
 ही वार में
👊👊✊✊😎😎💪



हम बजरंग बली की भक्ति में 
 रात रात भर जागते हैं
 पर किसी के दुप्पटे के 
पीछे नही भागते है
📱📱🕹🕹😎😎💪


पढ़ते क्या हो आंखों 
में मेरी कहानी
बालाजी की भक्ति में रहना 
तो मेरी आदत है पुरानी

PADHTE KYA HO 
AAKHO ME MERI 
KAHANI BALAJI MAHARAJ KI BHAKTI 
 ME REHNA TO MERI 
AADAT HAI PURANI





जिंदगी की एक ही कहानी है 
आज नही तो कल बजरंग बली की भक्ति पानी है।।



मैंने कब कहाँ बजरंग बली 
की मुझे रोने मत देना बस
 तेरे सिवा मुझे कही और झुकना
 पड़े ऐसा कभी होने मत देना



कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहें हैं,
        बजरंग बली को चाहते थे और बजरंग बली को ही चाह रहें हैं.....



दिल करता है बजरंग बली की तेरी 
साँसों मैं बस जाए
तूम सांस लो और 
हम महकते जाए



चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,
बजरंग बली की भक्ति में मन को लगाते हैं ।


जब हँस कर कह दूं की ठीक हूं मैं ,
अब मेरे बालाजी महाराज के बहुत क़रीब हूँ मैं...!!


❛❛ये जो हम इतने खुश मिजाज है ना 
सब कमाल बालाजी महाराज की भक्ति का है।❜❜



भक्ति में हम बालाजी के मगन थे
चरणों में जिनकी धरती और गगन थे। 



सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन बालाजी के दर्शन को तरसता है.


ना सुकून है ना मुझे करार
सिर्फ मेरे बालाजी महाराज के दर्शन का इंतजार


कोई मिला ही नहीं हमसे हमारा बनकर ,,
बस तुम चलना मेरे साथ मेरे बालाजी मेरा सहारा बनकर .!!


जो अपनी कश्ती बालाजी के सहारे छोड़ देते हैं ।
तूफान भी उनको लाकर किनारे पर छोड़ देते हैं ।।


बजरंग बली 
तेरा चेला अलग है
 गलत नही
😎😎💪💪



सुन मेरे बजरंग बली वो एक तेरा नाम है 
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है। 




हे मेरे बालाजी तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.❣️


बालाजी का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार



बाबा के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस बजरंग बजरंग बज लो। 
 ||||जय बजरंग बली की|||| 



जब भी दुखी हो तू नाम ले बजरंग बली 
बजरंग बली का नाम देगा, तुझे बहुत आराम। 


यह भी देखे  :-




भटके का सहारा बालाजी हमारा


 महक उठेगा मेरा चमन बजरंग बली के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू बजरंग बली के दर्शन से



आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में , 
गिरवी रखी हैं रातें बजरंग बली के इंतजार में .....ll





भजन मंडली साथ हो बजरंग बली का नाम हो 
डरने की कोई बात नही, जब बजरंग बली पास हो। 



दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में बजरंग बली का वास होता हैं।



सुबह-सुबह ले खाटू बजरंग बली का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।


खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे बालाजी 
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे बालाजी 




बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं बजरंग बली 
हम सांस भी एहतराम से लेते है



आंखे जब भी मैं बंद करू बजरंग बली तेरा ही ख्याल आता है 
   लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, बालाजी बालाजी तेरा ही नाम आता है 



जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने बजरंग बली की याद आई,



समंदर तेरा हुआ तो क्या हुआ,
मेरे बालाजी मुझे डूबने नहीं देते । ❣️



दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को बजरंग बली कहते हैं।



स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल बजरंग बली का वंदन करते हैं..।




एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री बालाजी– जय श्री बालाजी




 आता हूँ बजरंग बली तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को। 



 खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है हनुमान का 



 जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे बजरंग बली की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ 



 हे बजरंग बली , मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya



 हम बजरंग बली के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है 



 काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर बजरंग बली का हाथ हो




 तिलक धारी सब पे भारी, बजरंग बली के भक्त यह पहचान हमारी



झूठी मोहब्बत तो मिल जायेंगी बाजारों मैं
बजरंग बली की भक्ति की, कीमत नही होती

बजरंग बली के सच्चे भक्तों पर किसी की
उंगली उठाने की औकात नही होती


 नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
बजरंग बली ही मेरी मँजिल हैं और बजरंग बली का दर ही मेरा ठिकाना हैं


 झुकता नही बजरंग बली के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा बजरंग बली के आगे


 ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
बजरंग बली आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ




ये करेंगे
वो करेंगे
पता नहीं क्या क्या करेंगे
पर होगा वही जो बजरंग बली 
करेंगे,,,




 किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा बजरंग बली के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं




 गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे बजरंग बली का नारा..


Balaji Shayari in Hindi



एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म...
बजरंग बली तेरी भक्ति में मग्न रहेंगे हम। 




झूम उठा दिल देख नजारा, बालाजी के धाम का,
झंडा था श्रीराम का, डंका था हनुमान का। 


दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में बालाजी जी का वास होता हैं।


बालाजी की बात हो, भजन मंडली साथ हो
डरने की कोई बात नहीं, जब स्वामी खुद रघुनाथ हो


संसार जिनका धाम, हनुमान जी जिनका नाम
जपो राम राम, खुश होते श्री हनुमान।




सुबह-सुबह ले बालाजी जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।

subah subah le balaji ka naam 
sidda karege tumhare sab kaam 



वो कहने लगे हमसे 
समझदार हो तुम
हमने कहा हम तो बजरंग बली के भक्त हैं 
समझदारी अपने आप निकल आती हैं


balaji shayari status in hindi


सुन मेरे बालाजी वो एक तेरा नाम है
जो मेरे बनाता सारे बिगड़े काम है


sun mere balaji vo ek tera naam hai

jo mere banata saare bigade kaam hai

यह भी पढ़े :-



Bajarang Bali Shayari Post Last Word

मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को बजरंगबली शायरी स्टेटस वाली यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी अगर आप लोगों को बजरंगबली वाली यह पोस्ट पसंद आए हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें। जैसा कि आप सब जानते हैं श्री हनुमान जी को ही बजरंगबली कहा जाता है तो आप लोग इस पोस्ट को हनुमान जी शायरी इन हिंदी भी बोल सकते हो यह पोस्ट बनाने का उद्देश्य यह है कि बजरंगबली के भक्तों को बजरंगबली की शायरी स्टेटस उपलब्ध कराया जा सके जिससे बजरंगबली के भक्त बजरंगबली शायरी स्टेटस का आनंद ले सके। 

बजरंग बली के बारे में 
हम सब जानते हैं कि हनुमान जी को ही बजरंगबली कहा जाता है। और बजरंगबली काफी ताकतवर है यह दुष्टों का संहार करते हैं। अपने भक्तों की मदद करते हैं। जो कोई सच्चे मन से इनकी पूजा-अर्चना करता है यह उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं। ईद हिंदू धर्म में काफी लोकप्रिय देवता माना जाता है। इनके भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा है। इन्हें पूरे भारत देश में पूजा जाता है। 

Ankit nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हु। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने