Hanuman Shayari in Hindi | हनुमान जी Shayari Status Quotes
आपको इस पोस्ट में हनुमान जी की शायरियां दी गई है। हम सब हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त होते हैं। हमारे हिंदू धर्म में हनुमान जी को सबसे ज्यादा माना जाता है इनकी पूजा-अर्चना की जाती है हनुमान जी के भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा है आजकल ज्यादातर युवा हनुमानजी के भक्त होते हैं वह और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाना पसंद करते हैं और हनुमान जी से अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पूजा अर्चना करते हैं। अगर आप भी हनुमानजी के भक्त हो तो आप भी हनुमान जी की शायरी स्टेटस खोजते होंग क्योंकि हनुमानजी के भक्त हनुमान जी की शायरी स्टेटस अपनी व्हाट्सएप स्टेटस इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाना पसंद करते हैं। इसीलिए वह Hanuman Ji Status खोजते हैं। कहीं बाल हनुमान जी के भक्तों के हनुमान जी के सही-सही स्टेटस मिल नहीं पाते हैं। आप किसी समस्या का समाधान आज की इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा क्योंकि इस पोस्ट में आपको हनुमान जी के बहुत अच्छे-अच्छे शायरी स्टेटस दिए गए हैं जो कि हनुमान जी के सच्चे भक्तों को बहुत ज्यादा पसंद आने वाले हैं आपको इस पोस्ट को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए। अगर आप यह पोस्ट पढ़ते हो तो मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट अवश्य पसंद आएगी।
हनुमान जी को हम लोग बालाजी के नाम से भी जानते हैं। व साथ ही इन्हें बजरंगबली भी कहा जाता है। पवन पुत्र के नाम से भी जाना जाता है। हनुमान जी श्री राम जी के बहुत ज्यादा करीब थे। हनुमान जी ने रावण की लंका में आग लगाई थी। जब रावण ने सीता जी का हरण कर लिया था तब हनुमानजी ने श्री राम को सीता जी से मिलने में मदद भी की थी। इस पोस्ट में आप को हनुमान जी शायरी के अलावा Hanuman ji Status, Hanuman Quotes भी दिए गए हैं
यह पढ़ने के लिए क्लिक करे
काल का भी उस पर क्या आघात हो,जिस बंदे पर हनुमान जी का हाथ हो
हनुमान जी ,तेरा चेला अलग हैगलत नही😎😎💪💪
यह भी पढ़े
शौक करने की उमर मेंहम हनुमान जी की भक्ति करना सिख गए।
मन उदास हो तो एक काम किया करो,हनुमान जी का नाम ले लिया करो !!
सुन मेरे हनुमान जी वो एक तेरा नाम हैजो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
हनुमान जी का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार
हनुमान जी के दरबार के दृशन कर लो,मिल जायेंगे राम, बस जय हनुमान जी जय हनुमान जी बज लो।||||जय हनुमान जी की||||
जब भी दुखी हो तू नाम ले हनुमान जी काहनुमान जी का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।
भटके के सहारे हनुमान जी हमारे
Hanuman shayari 2 line
मुश्किलें जीवन की , सारी टल जायेगी
तू हनुमान जी की भक्ति कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी।
महक उठेगा मेरा चमन हनुमान जी के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू हनुमान जी के दर्शन से
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें हनुमान जी के इंतजार में .....ll
भजन मंडली साथ हो हनुमान जी का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब हनुमान जी पास हो।
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं।
अगर करनी है.....
तो हनुमान जी की भक्ति कर ,
बुराई करने से कुछ नही मिलता हैं|
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे हनुमान जी
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे हनुमान जी
💞💞💞 अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस हनुमान जी का भक्त समझो💕💕💞💞
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं हे पवन पुत्र
हम सांस भी एहतराम से लेते है
आंखे जब भी मैं बंद करू हनुमान जी तेरा ही ख्याल आता है लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने हनुमान जी की याद आई,
hanuman shayari image
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
hanuman shayari in hindi
एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री जय हनुमान जी – जय श्री जय हनुमान जी
आता हूँ हनुमान जी तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है जय हनुमान का
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे हनुमान जी की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
हे हनुमान जी , मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya
हम हनुमान जी के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
तिलक धारी सब पे भारी, हनुमान जी के भक्त यह पहचान हमारी
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
हनुमान जी ही मेरी मँजिल हैं और हनुमान जी का दर ही मेरा ठिकाना हैं
झुकता नही हनुमान जी के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा हनुमान जी के आगे
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
हनुमान जी आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा हनुमान जी के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,,
में हनुमान जी का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.🥀
लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे हनुमान जी, कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है।..!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे हनुमान जी की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे हनुमान जी ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
हनुमान जी की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!
बड़ी बरकत है पवन पुत्र तेरी भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!
hanuman shayari 2 line hindi
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान जी की कृपा से
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, जय हनुमान से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे हनुमान जी के,
चरणों में आकर झुक जाती है।
ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो हनुमान जी के भक्त है, हम तुम से प्यार नहीं कर सकते!!
चल रहा हूँ धूप में तो हनुमान जी तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि
भक्ति करते हम हनुमान की।
कुछ लोग इश्क करते होगे।
हम हनुमान जी की भक्ति करते है।
वह लोग इश्क में मरते होगे।
हम हनुमान जी की भक्ति के लिए मरते है।
हनुमान जी हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है।
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही
मेरे हनुमान जी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
मैं जानता हूँ अपनें हनुमान को
मुसीबत में हमेशा मेरा साथ देते है।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे हनुमान जी की मस्ती में।
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक हनुमान ही काफ़ी हैं।
हनुमान जी तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।
किसी भी शहर का वासी बनू,
हर जन्म में हनुमान जी का भक्त ही बनूं।
जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी
हनुमान जी का भक्त यहीं पहचान है मेरी
jay hanuman shayari
क्या फर्क पड़ता है कि जिंदगी कैसी होगी,
विश्वास हनुमान जी पर है तो,सब ठीक ही होगा।
हनुमान जी का नाम जो जपते हैं,
पल पल वो यहाँ हँसते हैं,
इस धरती के कण कण में मेरे हनुमान जी बसते हैं।
संसार के कण-कण में है
वो,जीवन के क्षण-क्षण में है
वो,मैं हनुमान का भक्त हूँ
मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो।
संसार में सुंदर है एक नाम
जय हनुमान
इन के सहयोग से ही बनते है
भक्तो के बिगड़े काम।
दुनियादारी की बात हम ना करते है,
हनुमान जी के भक्त है, जय हनुमान जपते है।
माया-मोह को छोड़ दिया मैंने हनुमान जी से नाता जोड़ लिया।
जिनके पास हनुमान जी है,
उनके पास कुछ ना होते हुए भी सब कुछ है।
किसी और की जरूरत नहीं जब सहारा तू है,
क्या करू ज़माने का, हनुमान जी जब हमारा तू है।
हनुमान जी की भक्ति हर चहरे की मीठी
मुस्कान होती है,
हनुमान जी की भक्ति ही सुख की
पहचान होती है,
एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म...
हनुमान जी तेरी भक्ति में मग्न रहेंगे हम।
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे हनुमान जी का नारा..
अरे छोड़ो यारा ये इश्क, प्यार, मोहब्बत की बातें
करो हनुमान जी की भक्ति
यूहीं कट जाएंगे बुरे दिन और राते।
यह लेख भी पढ़े
Last Word:-
हेलो दोस्तों मुझे आशा है कि आप को हनुमान जी शायरी स्टेटस वाली यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो उसे अपने बाकी के दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो आपके दोस्त हनुमानजी के भक्त हैं उनके साथ आपको इस पोस्ट को शेयर करना चाहिए जिससे इस पोस्ट का लाभ आपके दोस्त भी उठा सके। साथ ही हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आप लोगों को हनुमान जी शायरी कैसी लगी। अगर आप हमें बताते हैं कि आपको यह शायरी स्टेटस कैसी लगी है तो हम आपके लिए ऐसी नई नई शायरी बनाने के लिए मोटिवेट होते हैं।
Thanks for Sharing the Awesome Collection of Shayari. Srikar Bharat
जवाब देंहटाएंTP PLAY Official Game App Website India 2024 | Get ₹100 Sign Up Bonus Now!
जवाब देंहटाएंhttps://tpplay.app