Miss You Shayari
आज हम आपके साथ इस पोस्ट में मिस यू शायरी को शेयर करने वाले हैं। जब अपना कोई हमसे दूर चला जाता है तो हम उसे याद करते हैं होगा हम उसके नाम के मिस यू शायरी वाले स्टेटस पर लगाते हैं आपको इस पोस्ट में मिस यू शायरी इसीलिए दी गई है। आप इस शायरी को अपनों को भेज सकते हो यह मिस यू शायरी खासतौर से आपके लिए ही बनाई गई है। आपको अगर किसी अपने की याद आती है या किसी की याद सताती है तो आप इस शायरी को पढ़ सकते हो साथ ही इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हो। इस पोस्ट में आपको Miss You Shayari, Miss you Status दिए गए हैं।
हमारे जीवन में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें हम बहुत ज्यादा याद करते हैं। इन व्यक्तियों के साथ हमारे रिलेशनशिप बहुत ज्यादा गहरा होता है। इसलिए आपसे जब भी दूर चले जाते हैं तो हम इन्हें बहुत ज्यादा मिस करते हैं और हम अपने व्हाट्सएप स्टेटस में मिस यू शायरी वाले स्टेटस पर लगाते हैं।
जिंदगी का सवाल है
तुम्हारी यादें भी बवाल है।
वापस लौट आओ
ऐसे अपनी यादों में हमे न तड़पाओ
I miss you 🥺
तुम खास ही नहीं,
मेरे हर एहसास में हो,
I miss you 😚
उसकी आंखे आज भी नम है
क्योंकि उन से दूर जो हम है।
हर लम्हा यादों मै तेरी मरता हूं
मैं याद तुझे बहुत करता हूं।
तेरे साथ गुजारे मैने हर पल हर पल याद आते है।
आप की यह यादें बहुत सताती है। I miss you 😘
शिकवे भी हजारों हैं, शिकायत भी बहुत है.
अब किस से करे क्योंकि दूर आप बहुत है।
I miss you
मैं धड़कता सा एक दिल
तू भी आकर मुझे मिल
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है बस जिक्र
क्योंकि तुझे miss हम आज भी करते है।
गुजर गया अरसा तेरी याद मैं
हम अभी भी जिंदा है तेरे आने की आश में।
तेरी यादें भी मुझे बेचैन
कर जाती है
मुझे तुम्हारी याद बहुत आती है।
लो हिचकियां आई याद ले कर तुम्हारी
अब तो आ जाओ मिलने याद आती है तुम्हारी।
अब तो लौट आओ ना
क्यों तुम्हारी याद में मुझे रुलाते हो।
जिंदगी की कशमकश में उलझ सा गया हु
आप की यादों के जाल में पस सा गया हु
तुम्हारी याद सताती है मुझे
दिन रात तुम्हारी याद आती है मुझे
Miss you 💖
मैं प्यासा तुम प्यास हो
तुम्हारे जाने के बाद में उदास हूं।
हमे तो बस बिछड़ने का गम है
हमारा गम क्या कम है। I miss you 🥺
साथ था आपका एक वक्त आज आपकी याद साथ है
आप की यादों के साथ ही हम जिंदा है। I miss you 🥺
हम तो फकीर है फकीराना अंदाज रखते है
आप की यादों का अभी भी हम खजाना रखते है।
मुझे बेवजह तुम सताया ना करो
अब वापस आ जाओ मुझे का रुलाया ना करो
Miss you 💗
राज़ जो मेरे दिल के खुलने लगे
हम आप की यादों में जलने लगे।
हर बात में समा जाती है आपकी याद,
जब से दूर गए हो तब से ही हर पल आती है आप की याद।
दिन रात खयालों मैं गुजरने लगे
आप की यादों में आखों से आंसू भी मेरे बहने लगे
कदमों मैं अपने बादशाओ के ताज रखते है
आप की यादें हमेशा साथ रखते है।
इश्क की यादें भी अजीब होती है।
आखों से आसू ले आती है।
तुम्हारी याद सताती है अब चले भी आईए
बहुत दिन हो गए मिले अब लौट भी आईए।
इश्क का तूफान बन कर,
तुम्हारी यादें आती है पैगाम बन कर
वो शख्स हमेशा एहसास बन कर,
तुम्हारी याद आती है जज्बात बन कर
तोड़ कर रिश्ता तुम चले गए
तुम्हारी यादें क्यों दे गए।
हवा गुजर गयी, पत्ते हिले भी नही
बहुत दिन हो गए तुम हम से मिले भी नही।
काश..
तूने समझा होता,
हमे वक़्त नहीं, जिंदगी गुजारनी थी एक साथ..!
I miss you 😚
सुनो, लोट आओ,
बस बहुत हुआ..!
i miss you 😔
एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म...
तुझे miss करते रहेंगे हम।
कुछ इस कदर बे-यार है हम,
उस को करते सच्चा प्यार है हम!!
जिंदगी में बस आपकी यादें ही बची है
आप तो कभी मिलते ही नही।
हम तो miss करते हैं आपको आप भी कर लिया करो
मिलना ही ना सही, Call ही कर लिया करो।
हमारी दीवानगी हर राज़
खोल देती है,
उस की याद आती है।
यह ना चाहते हुएं भी
सब को बता देती है।
याद आज भी उसकी आती है
यह हमारी दीवानगी है
जो हमें रुला देती है।
उस का हमें चाहना
चाहते हुए भी ना बताना
यह कैसा प्यार था उसका
जो कि दूर जाने के बाद पता चला।
बस आपकी यादों के साथ ही जिंदा है
नहीं तो कब के मर चुके होते
अब हमारे करने को कुछ बचा ही नहीं जिंदगी में
इस जिंदगी को अब तक अलविदा कह चुके होते।
और कितना इंतजार करना होगा
क्या तेरे बिना ही अब गुजारा करना होगा।
Last Word :-
मुझे आशा है कि आपको यह मिस यू शायरी स्टेटस वाली पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Miss you Shayari कैसी लगी साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिस से इस पोस्ट का लाभ आपके दोस्त भी उठा सके।