Best 100+ ek Tarfa pyar ki Shayari | एक तरफा प्यार शायरी Status, Quotes

ek Tarfa pyar ki Shayari | एक तरफा प्यार शायरी

हमारे जीवन में हमें किसी ना किसी से प्यार तो हो ही जाता है लेकिन हम उसे बताने से डरते हैं यह प्यार हमारी तरफ से होता है हम उसे प्यार करते हैं लेकिन वह हमें प्यार नहीं करती या फिर उसे हमारे प्यार के बारे में मालूम नहीं होता। हम उसे बहुत ज्यादा प्यार करते है। हम उसे हमारी जान से भी ज्यादा प्यार करते है। इस प्रकार का प्यार एक तरफा प्यार होता है। आपको इस पोस्ट में एक तरफा प्यार की शायरियां दी गई है। जो कि आप सभी को बहुत पसंद आने वाले हैं। अगर आप भी किसी से एकतरफा प्यार करते हो तो यह शायरियां आपका अवश्य पढ़नी चाहिए। क्योंकि यह शायरियां एक तरफा प्यार करने वाले व्यक्तियों के लिए ही लिखी गई है। यह शायरियां एक तरफा प्यार करने वाले व्यक्तियों की भावनाओं को शायरियों के माध्यम से प्रकट करने की कोशिश की गई है। जिसमें एक तरफा प्यार का बखान किया गया है।  इन शायरियों को आप ek Tarafa pyar Shayari भी बोल सकते हो। 


एक तरफा मोहब्बत शायरी




मोहब्बत से मोहब्बत तो हो गई। 
मोहब्बत जाने कहा खो गई।...❤





हम भी तो अनजान राहों से
    दिल लगा बैठे थे!!!
उस से बिना पूछे
 उसको अपना बना बैठे थे। 
यह प्यार तो था 
लेकिन एक तरफा
 जिसे हम कर बैठे थे। 




न तस्वीर है आपकी जो, दीदार किया जाये,
न नम्बर है आप के की बात की जाए 
ना ही पता है आपका की मुलाकात की जाए। 



मुझे नहीं पता तू किस्मत में है या नहीं ....
पर तुझे पाने के लिए कोशिश पूरी करुगा। 


एक तरफा मोहब्बत स्टैटस




बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हम
मोहब्बत करने से पहले ही दिल टूट गया 



कभी हमे भी देख कर मुशकुरा दिया करो,
कभी हमे भी अपना कहकर पास भूला दिया करो। 
कभी तो हम से मीठी बाते कर लिया करो 
कभी तो हमारे साथ भी कुछ पल बिता लिया करो।  



मिलने का अफसोस रहा ताउम्र
यह प्यार एक तरफा प्यार रहा ताउम्र


बेहद मुश्किल है उसे आसानी से पाना 
लेकिन जो आसानी से मिल जाए उस में मजा भी नही है।  



चाहत इतनी हैं कि मैं उसकी चाहत में रहूँ"
उस से प्यार करता हु उस से कैसे कहूं। 





प्यार बहुत करते थे उससे इस बात को बता ना पाए
 उसके प्यार को हम भुला ना पाए 
अब तो किसी और की हो गई वह 
अब जाकर प्यार किसे बताएं। 


जो शक्श अपना था नहीं
उसे हम ने अपना बनाने की बहुत कोशिश करी। 


❝एक तुम हो कि कुछ कहती नहीं,
मैं तुम्हें दिल में रखना चाहता हूं पर तुम रहती नही। ❜❜


आवारा समझ न ठुकराइए हमें,
पहले ठीक से पहचाने हमें। 



ना जाने कैसा प्यार है 
तुम्हें मुझसे नहीं 
मुझे तुमसे प्यार है। 



एक बहाने की तलाश करते हैं। 
तेरे करीब आने की कोशिश करता हूं। 



मैं लफ्ज़ नहीं मोहब्बत के जज्बात 
लिखता हूं
मेरे एक तरफा प्यार की किताब 
लिखता हूं 







एकतरफा प्यार कविता



नजर नजर में बात हुई है 
तोड़ी मीठी हुई तोड़ी कड़वी हुई। 
हम तो यह सोच के खुस है 
चलो जैसी भी हुईं बात तो हुई। 




❝तेरे प्यार के गम में मैने किताबें लिख दी 
तेरे प्यार में मेने आंसुओं की नदियां बहा दी
 फिर भी ना पहचान पाई तू मेरे सच्चे प्यार को
तूने मेरे एक तरफा प्यार की कहानी बना दी।❜❜




मैं पसंद नहीं अगर
तो इतना वक्त क्यों बिताते हो। 
जब भी दुःखी होने पर मदद के लिए
मेरे पास ही क्यों आते हो।  
मुझसे मिलते हो बाते करते हो 
फिर क्यों मुझे नापसंद बताते हो।  




नफ़रत करने वाले तेरी ख़ता नहीं
यह कैसी मोहब्बत जो मुझे तो है पर तुझे नहीं। 




चांद ख़ामोश सा जा रहा था। 
हमे भी प्यार हो गया था। 
चांद फिर से खो गया था। 
ना जाने कैसा प्यार है यह
जो हमे जाके हो गया था। 






जो हर पल याद आए,
उसे हम चाहते है। 
ना जाने वह किसे चाहते है। 


एक तरफा प्यार स्टेटस शायरी




पता नहीं मुझे हक़ है या नहीं ....
फिर भी में तूझे प्यार करता हूं। 



जिसे चाहा था मैंने
वह किसी और को चाहने लगे है। 
अब वह हमे बहुत याद आने लगे है। 




वो भी मुझे पसंद करती थी
मुझे आज जाकर पता चला।  




मुझे, वो कितनी, खूबसूरत लगती है
सब को यह मैं बताता हूं। 
उस से एक तरफा प्यार की कहानी 
सब में सुनाता हूं। 




चुरा के मेरा दिल बड़ी
एहतराम से बोली 
I have a boyfriend 😻



ये अलग बात है
कि वो समझी नहीं
लेकिन प्यार उससे सच्चा था।  






प्यार दोनों तरफा हो, जरूरी तो नहीं। 
प्यार सब को सच्चा हो, जरूरी तो नहीं। 





❝ ना रात कटती है और ना जिंदगी,
उस से एक तरफा प्यार में, झंड है यह जिंदगी। ❜❜




प्रेम की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है
तुम पास आती हो तो तुम से प्रेम ओर होता है... ❤️



सुनो, बेपनाह मोहब्बत है तुमसे!
अब तुम हां बोलो या ना क्या फर्क पड़ता है। 



प्यार हमारा एक तरफा ही सही हमने प्यार तो किया है
कोई बात नहीं उसने प्यार नहीं किया, हमने तो प्यार उसी से किया है। 



बड़ा ही ख़ामोश सा है अंदाज़ ए इश्क हमारा,
हम उन से इश्क तो करते है लेकिन कह नहीं पाते। 




प्यार तो है हमे उस से, लेकिन हम ने भी सोच लिया है। 
कुछ #ख्वाहिशों का अधूरा रहना ही #ठीक है,
#जिन्दगी जीने की ,#चाहत तो बनी रहती है।।





मैं वाकिफ था उसके #झूट से
फिर भी उसपर #एतबार करता रहा
मुझे मालूम था कि धोखा देगी 
फिर भी मैं उससे प्यार करता रहा







वो पल पल सिर्फ तुम्हारी हैं..
यह कहने वालों को कौन समझाए कि, न जाने वह कितनों की है। 


तुम्हारे लिए खुदको सजाया था....!!
तुम से मिलने में उस दिन आया था। 
तुम्हें कुछ बताना था तुम्हारे लिए कुछ लेके आया था। 




किसी ने मुफ्त में वो शख्स पाया
जो कि मुझे बहुत पसंद आया
जो हर कीमत पर मुझको चाहिए था 💔







❝कुछ ख़्वाहिशें, कुछ हसरतें अभी बाक़ी हैं,
आप को I love you 😚 बोलना अभी बाकी हैं।❜❜


उसे पाने की चाहत थी।
वह दिल में अभी भी वैसी ही है। 



किसी का चेहरा जो मेरे ख्वाब सजा देता है,
उस से एक तरफा प्यार ही खुशी देता हैं। 






❝किसी ने पूछा मुझसे कहा इतने उदास क्यों रहते हो,
मैंने कहा ek Tarafa pyar वालों की ज़िंदगी उदासी से घिरी रहती है।❜❜








❝मुहब्बतें अधूरी रह जाती हैं,
एक तरफा प्यार वालों की
तभी तो शायरियां पूरी होती हैं।❜❜






❝कौन कहता है एक तरफा प्यार दुनिया में सबसे कम है,
मैंने मेरे सभी दोस्तों को एक तरफा प्यार में रोते हुए देखा है।❜❜






❝दुनिया को सच्चे प्यार का यकीन दिलाना पड़ता,
फिर भी एक तरफा प्यार में हमें जीना पड़ता हैं।❜❜






❝मोहब्बत नाम है जिसका, उस में एक ऐसी कैद हैं,
उस कैद का नाम एक तरफा प्यार है।❜❜





❝बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता,
लेकीन रिश्ता तो बना ले
एक तरफा प्यार में अब रहा नहीं जाता।❜❜


एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन



❝सुना है उन्होंने इरादा किया है खामोश रहने का,
मैंने भी अपने आप से वादा किया है उन से एक तरफा प्यार को ना भुलाने का❜❜





❝जला दिया हाथ की उन लकीरों को ही यारों,
​जो रोज मुझसे कहा करती थी तेरा प्यार हमेशा एक तरफा ही रहेगा।❜❜






❝बेचैनियां बाजार में नहीं मिला करती यारों,
 यह एक तरफा प्यार की निशानी हैं।❜❜




❝हमको इतना बुरा भी ना समझो तुम,
तुम से प्यार ही किया है कोई गुना तो नही किया।❜❜





चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा..
एक तरफा प्यार था बस मैं आखें सेकता रहा। 





मेरे दिल की बात को
कोई ना समझे यहाँ,
एक तरफा प्यार इसी लिए 
मेरा रहा। 





Last Word:-
मुझे आशा है कि आप को यह ek Tarafa pyar वाली शायरियां बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आप सभी को यह एक तरफा प्यार वाली शायरी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें व  हमे कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको यह एक तरफा प्यार वाली शायरियां स्टेटस कैसे लगे। 

Ankit Nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ।इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने